प्रभाकर सिंह, डाॅ. प्रशान्त खत्री
प्रस्तुत शोध पत्र शोधार्थी के शोधप्रबन्ध ‘‘आपदा एवं आजीविका: पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के काजीपुर गाँव में बाद प्रसंग का एक अध्ययन’’ के अध्याय-एक की प्रत्यक्ष निष्पत्ति है। जहाँ का एक अध्ययन’’ के अध्याय-एक की प्रत्यक्ष निष्पत्ति है। जहाँ शोधार्थी ने अपने अध्ययन के अवधारणात्मक पहलू का निरूपण किया है। जहाँ शोधार्थी ने आजीविका एवं आपदा का अर्थ, मानवविज्ञान में आपदा के अध्ययन का सम्बन्ध एवं विकास, आपदा के वैज्ञानिक अध्ययन हेतु दृष्टिकोण, आपदा के सामाजिक प्रभाव का अवधाणात्मक पक्ष, व्यवहारिक पक्ष एवं सामाजिक असुरक्षा के कारकों का विश्लेषण कार्य कारण रूप में किया गया है।
Pages: 107-112 | 852 Views 330 Downloads