भरत सिंह मीना
वर्तमान युग में विश्व के सम्मुख प्रबल चुनौतियों में आतंकवाद प्रमुख हैं। अनेक प्रकार के आतंकी हिंसक संगठन विश्व के अनेक क्षेत्रों में विद्यमान हैं तथा अस्त्र-शस्त्र एवं साइबर हमलों के द्वारा अपने हिंसात्मक कार्यों को अन्जाम दे रहे हैं साथ ही विचारधारा एवं मिथ्या दोषारोपण के द्वारा अपने कृत्यों को उचित ठहरा रहे हैं। प्रौद्योगिकी एवं संचार के तीव्र विकास ने आतंकवाद को फैलने तथा अधिक घातक बनाने में सहायता प्रदान की है। संचार क्रांति ने आतंकवादी विचारधारा एवं इसके प्रभाव को बड़ी तीव्रता से फैलाया है। वर्तमान समय में विश्व का प्रत्येक राष्ट्र किसी न किसी रूप में आतंकवाद की समस्या का सामना कर रहा है जिसके कारण राष्ट्रों की एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।
Pages: 203-205 | 91 Views 36 Downloads